Home » मवेशियों को ले जाने की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, 6 पशु तस्कर गिरफ्तार
कोरबा

मवेशियों को ले जाने की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, 6 पशु तस्कर गिरफ्तार

कोरबा। मवेशियों को ले जाने की सूचना पर करतला पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं 46 मवेशियों को बरामद किया गया है।

दरअसल करतला पुलिस को 2 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली थी कि अधिक मात्रा में पशु तस्करों द्वारा मवेशियों को ग्राम बडमार के रास्ते ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी करतला आशीष कुमार सिंह अपने स्टाफ के साथ ग्राम बडमार के पास घेराबंदी कर 46 मवेशियों को बरामद किया, वहीं 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपियों में कैलास यादव निवासी सिसरिंगा रायगढ, रामकुमार कुम्हार निवासी कुदरीपारा धरमजयगढ, ⁠दरसराम यादव निवासी सरगबुंदिया उरगा, नानसाय निवासी काडरो बागबहार, भरोस राम अगरिया निवासी सिसरिंगा रायगढ़ तथा रामप्रसाद नागवंशी निवासी काडरो बागबहार को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत कार्यवाही की गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया।