कोरबा। नया बस स्टैंड टीपी नगर की व्यवस्था बिगड़ गई है। आलम यह है कि यात्री बसों के खड़े होने तक की जगह नहीं है। इसका मुख्य कारण यह है कि वाहनों की संख्या पहले से अधिक हो गई है। बस में सफर करने वाले यात्रियों को भी परेशान होना पड़ रहा है।
नया बस स्टैंड से लंबी दूरी की बसें भी चलने लगी हैं। यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है, लेकिन वाहनों की पर्किंग में कई तरह की असुविधा हो रही है। बस स्टैंड के गेट में सवारी आटो खड़े रहते हैं। ऐसे में बस में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को बस स्टैंड के अंदर प्रवेश करने में परेशानी हो रही है। बस स्टैंड के अंदर दर्जन भर से अधिक बसें खड़ी रहती हैं। स्टैंड से बस रवाना होती है तो उसे काफी धीमी गति से बाहर निकलना पड़ता है। परिचालक को चारों ओर देखना पड़ता है कि आसपास कहीं कोई वाहन तो नहीं है। इसी तरह बाहर से आने वाली बसें भी बड़ी मुश्किल से स्टैंड के अंदर प्रवेश करती हैं। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई हैै। बसों की संख्या भी अब पहले से दोगुनी हो गई है। बसों की पार्किंग को लेकर विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। बस संचालकों ने सुव्यवस्थित बस स्टैंड की मांग की है।