Home » अंतराष्ट्रीय किकबाक्सिंग ट्रेनिंग कैंप में प्रभात साहू का चयन
कोरबा

अंतराष्ट्रीय किकबाक्सिंग ट्रेनिंग कैंप में प्रभात साहू का चयन

0 विदेश के 4 अनुभवी प्रशिक्षकों से सीखेंगे खेल की बारीकियां, सीएमए एकेडमी के हैं सीनियर खिलाड़ीकोरबा। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में फेडरेशन की महाराष्ट्र के पंचगनी में 14 से 22 अप्रैल 2023 तक इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा के होनहार एवं वरिष्ठ खिलाड़ी प्रभात साहू का चयन प्रशिक्षक वर्ग में हुआ है। प्रशिक्षण उपरांत इन्हें फेडरेशन द्वारा कोच का लाइसेंस प्रदान किया जाएगा जिससे ये भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय कैडेट एवं जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिताओ में राज्य एसोसिएशन के अधिकृत कोच के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे।छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त ट्रेनिंग कैंप में प्रभात के साथ ही अम्बिकापुर की निगीता सिंह खिलाड़ी वर्ग में हिस्सा ले रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगामी दिनों होने वाली अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु निगीता को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया है। इन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग फेडरेशन वाको के 4 कोच विदेश से प्रशिक्षण देने भारत आ रहे हैं, जिनमे इटली से मन्यूएल नॉर्डियो, जियाय पाओलो, सर्बिया से स्रेडन बुग्रिक, जियाआं एवं नार्वे से युवीओनी म्युरे शामिल हैं। इस अंतराष्ट्रीय कोचिंग कैम्प में किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही अंतराष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा समय समय पर खेल के नियमो में जो बदलाव हुए हैं, उनकी जानकारी भी प्रतिभागियों को दी जाएगी। इसके अलावा स्पोर्टस न्यूट्रिशन, स्पोर्ट्स इंजुरी, एंटीडोपिंग, स्पोर्ट्स पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं मोटवेशन फार किकबाक्सर की कार्यशाला भी लगाई जाएगी। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा ने बताया कि इस तरह के अंतराष्ट्रीय स्तर के शिविर के आयोजन एवं अंतराष्ट्रीय कोचेस द्वारा ट्रेनिंग से निश्चित रूप से हमारे प्रतिभागियों को लाभ मिलेगा और राज्य में वापस आकर ये और भी खिलाड़ियो को इसका लाभ देंगे। टीम रवाना होने पर छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान एवं खेल प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।