कोरबा। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में राम मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर देश के समूचे छोटे-बड़े मन्दिरों को अयोध्या जैसे सजाने व उत्सव मनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। जहां सर्वमंगला मंदिर को सजाया जा रहा है वहीं पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर को भी सजाया जा रहा है।
22 जनवरी को पुराना बस स्टैंड स्थित जैन भवन में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक बूंदी, पूड़ी-सब्जी एवं केले का भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम को 5 बजे से 5000 से अधिक दीयों को प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया जाएगा और महाआरती की जाएगी। आरती उपरांत 300 भक्तों स्मृति चिन्ह का वितरण राधेश्याम अग्रवाल(वैद्य) एवं मनवानी व सिंघानिया परिवार द्वारा किया जाएगा।एक-दूसरे को बधाई देते हुए भव्य आतिशबाजी की जाएगी।
पुराना बस स्टैण्ड में हनुमान मंदिर का पुनः निर्माण और श्री राम दरबार की प्रतिष्ठा उपरांत डेढ़ साल से लगातार हर मंगलवार को भव्य हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया जा रहा है। इसके संयोजक सत्या जायसवाल और मालवाहक एवं सवारी ऑटो संघ, संत कंवर राम उद्यान के सभी सदस्य, कोरबा के सभी श्रद्धालुगण हैं। मनोकामना सिद्ध श्री राम हनुमान मन्दिर पुराना बस स्टैंड में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया है।