Home » बाल्को ईदगाह में ईद उल फितर पर अदा की गई नमाज
कोरबा

बाल्को ईदगाह में ईद उल फितर पर अदा की गई नमाज

कोरबा। बाल्को टाउनशिप क्षेत्र स्थित ईदगाह में मस्जिद कमेटी के द्वारा ईद-उल-फितर का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। समाज के लोगों द्वारा बड़ी संख्या  में शामिल होकर ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। ईदगाह के आसपास मस्जिद कमेटी के द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। समाज के छोटे बच्चों ने ईदगाह के समीप लंगर में सेवई का लुत्फ उठाया। मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा अपनों के लिए ऊपर वाले से अमन-चैन की दुआएं मांगी गई। बच्चे, युवा, बूढ़ों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि पूरे एक माह तक कठिन रोजे के बाद ईद का त्योहार आता है। इस दिन घरों में सेंवई बनाई जाती हैं। इसलिए इस पर्व को ‘मीठी ईद’ भी कहा जाता है।