Home » बच्चे को साथ लेकर सोने की हो रही थी तैयारी, तभी फुफकार सुन घबराई महिला, बिस्तर पर बैठा था नाग
कोरबा

बच्चे को साथ लेकर सोने की हो रही थी तैयारी, तभी फुफकार सुन घबराई महिला, बिस्तर पर बैठा था नाग

कोरबा।  मानिकपुर के एक घर में शुक्रवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जहरीला नाग रात के समय मच्छरदानी के भीतर घुस गया।  यह घटना तब सामने आई जब घर के सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे। माँ अपने बच्चों को लेकर बिस्तर पर पहुंची ही थी कि सांप का अचानक मच्छरदानी के अंदर से फुफकार सुनकर कमरे से चिल्लाते हुए बाहर निकली और इसकी सूचना अन्य लोगो को दी। इसके बाद हड़कप मच गया ।  सांप बिस्तर के अंदर फुंकार मारे फन फैलाया हुआ था। उन्होंने देखा कि एक 5 फिट बड़ा जहरीला नाग फूंकार मार रहा था जो कि उसमें फंसा हुआ था परिवार के सदस्यों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय सर्प रेस्क्यू टीम को दी। कुछ ही देर में  स्नेक रेस्क्यूर अतुल सोनी उमेश यादव मौके पर पहुंचे उन्होंने सावधानीपूर्वक सांप को बाहर निकाला।

स्नैक कैचर उमेश यादव ने के अनुसार मानिकपुर से फोन आया कि जवाहर खांडे के घर एक सांप फन फैलाए बिस्तर पर देखा गया है, जहां मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया गया और जंगल में छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि जवाहर खांडे पुराना मकान तोड़कर नया मकान निर्माण कर रहा है जहां आस-पास खुदाई भी किया गया है। संभवत कहीं से सांप निकल कर आया और सीधे बिस्तर पर अंदर चला गया।  मच्छरदानी के भीतर सांप घुस तो गया पर बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला।  उसकी पत्नी अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर खाना खाकर सोने जा ही रही थी कि अचानक सांप का फुफकार सुनकर वह मौके से बच्चों को लेकर भाग गई।

हालांकि समय रहते सांप को देख लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरा परिवार दहशत में था, लेकिन रेस्क्यू टीम ने बिना किसी नुकसान के सांप को पकड़ लिया। सांप के पकड़े जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। वहीं  सर्प मित्रों ने लोगों से अपील कि सोने से पहले मच्छरदानी बिस्तर को अच्छे से जांचे, मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी गई। इसके बाद सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Search

Archives