कोरबा। पोंडी उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांधापारा स्थित प्राथमिक शाला का विभाग के निरीक्षण दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक नदारद मिले। स्कूल के बच्चों को इधर उधर खेलते हुए देखा गया।
निरीक्षण दल ने स्कूल की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि स्कूल के शिक्षक अनुपस्थित थे। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों को भी बुलाया गया। पालकों से बच्चों की शिक्षा के संबंध में जानकारी ली गई। संकुल स्तर पर ग्राम अमहवा के शिक्षक संतोष सिंह आर्मो को स्कूल संचालन के लिए भेजा गया था, जोकि स्कूल में उपस्थित थे। पालकों से जानकारी लेने के उपरांत उनके हस्ताक्षर लिए गए। पालकों में रनसिंह मरकाम, दलबीन सिंह, हरमंगल सिंह, इंद्रपाल सिंह, समार सिंह, मानसिंह, हरमंगल, शेर सिंह, सरस्वती करियाम उपस्थित थे।