Home » कटघोरा विधानसभा से पुरुषोत्तम कंवर ने किया नामांकन दाखिल, पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद
कोरबा छत्तीसगढ़

कटघोरा विधानसभा से पुरुषोत्तम कंवर ने किया नामांकन दाखिल, पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद

कोरबा। कटघोरा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे पुरुषोत्तम कंवर ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। घंटाघर चौक से रैली की शक्ल में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर भीड़ को कोसाबाड़ी चौक पर ही रोक दिया गया। इसके बाद पुरुषोत्तम कंवर अपने पिता बोधराम कंवर और कुछ समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना पर्चा दाखिल किया।

कोरबा की कटघोरा विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बनने की चाह में कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने पूरे लाव लश्कर के साथ सोमवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया। रैली में कटघोरा सीट से सात बार विधायक रहे बोधराम कंवर शामिल हुए। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे। गाजे बाजे के साथ हाथों में कांग्रेस का झंडा थामकर कांग्रेस की रैली कोसाबाड़ी चौक तक पहुंची, जहां पुलिस ने भीड़ को रोक दिया। इसके बाद कलेक्ट्रेट तक पैदल रवाना हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। कांग्रेस को पूरी उम्मीद है, कि पिछली बार की तरह इस बार भी कटघोरा की सीट उनके खाते में आएगी। इसी कामना के साथ उन्होंने पुरुषोत्तम कंवर को दूसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है। अपनी जीत को लेकर पुरुषोत्तम कंवर भी काफी आश्वस्त हैं।