कोरबा. राधाकृष्ण यादव सेवा समिति सर्वमंगला नगर द्वारा एक सामाजिक कार्य किया गया जिसमें आजादनगर (सर्वमंगला नगर) ग्राम के बंशीलाल कौशिक के दिवंगत पुत्र स्वर्गीय चितानंद कौशिक का दशगात्र था, इस दुख की बेला में दशगात्र कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों के द्वारा निस्वार्थ सेवा भाव से सहयोग किया गया। इस सहयोग के लिये शोकाकुल परिवार ने समिति के सभी सदस्यों को सहृदय धन्यवाद दिया.
राधाकृष्ण यादव सेवा समिति इसी तरह सभी के सुख और दुख में काम आती रहे यही समिति का उद्देश्य है, अतः ग्रामवासियो से निवेदन है कि अगर कभी किसी जरूरतमंद परिवार को समिति के सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो वो समिति से सहयोग मांग सकते हैं, राधाकृष्ण यादव सेवा समिति सर्वमंगला नगर सेवाभाव कार्यों के लिये सदैव तत्पर है .