Home » सड़क सुरक्षा माह : मवेशियों के गले में बांधा गया रेडियम पट्टी
कोरबा

सड़क सुरक्षा माह : मवेशियों के गले में बांधा गया रेडियम पट्टी

कोरबा। जिला पुलिस द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है । लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हंे जागरूक किया जा रहा है, ताकी हादसों पर रोक लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में अभियान को लेकर लगातार जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे कि लोगों में जागरूकता आ सके।

पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला के अभियान से थाना व चौकी प्रभारी भी लगातार जुड़ते ही चले जा रहे हैं और तरह-तरह की पहल की जा रही है जिसके माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा से जोड़कर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में सर्वमंगला चौकी पुलिस की टीम भी लोगों को जागरूक करने की दिशा पर नई-नई पहल कर रही है।

कभी सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी सड़कों पर गुलाब लेकर नजर आ रहे हैं, हेलमेट पहनने वाले लोगों को उनके द्वारा गुलाब का फूल भेंट किया जा रहा है। गुलाब का फूल चौकी प्रभारी के हाथों मिलने से बाइक चालक भी काफी खुश नजर आए वहीं सावधानी पूर्वक बाइक चलाने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात बाइक चालकों द्वारा कही गई। चालकों द्वारा किया गया।

इसी कड़ी में मंगलवार की देर रात सर्वमंगला पुलिस की टीम सड़कों पर निकल पड़ी और सड़क पर बैठे व विचरण कर रहे मवेशियांे के गले में रेडियम पट्टी लगाया ताकि हादसों को कम किया जा सके।

लगातार सर्वमंगला पुलिस की टीम यातायात सड़क सुरक्षा को लेकर नई-नई पहल कर रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा भी सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर नुक्कड़, नाटक व स्कूलों में पहुंचकर पुलिस टीम जागरूक करने का प्रयास कर रही है।