Home » आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल का रामपुर विधायक ने किया समर्थन
कोरबा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हड़ताल का रामपुर विधायक ने किया समर्थन

कोरबा। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की हड़ताल जारी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब राज्य सरकार के बजट में होने वाली घोषणा पर उम्मीद की नजरें टिकाए हुए हैं। बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर जिले के घंटाघर चौक में कार्यकर्ता व सहायिकाओं के संयुक्त मंच द्वारा दिए जा रहे धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों के लिए जमीनी स्तर से जुड़कर काम करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार को उनकी जायज मांगों को पूरा करना चाहिए। बता दें कि मानदेय वृद्धि करवाने के साथ-साथ भविष्य सुरक्षित करने के लिए विभिन्न मांगों को मनवाने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की हड़ताल 23 जनवरी से लगातार जारी है।

Search

Archives