Home » श्री सप्तदेव मंदिर में राणीसती दादी का हुआ मंगल पाठ
कोरबा

श्री सप्तदेव मंदिर में राणीसती दादी का हुआ मंगल पाठ

कोरबा। श्री सप्तदेव मंदिर में प्रतिमाह की अमावस्या को मॉ श्री राणीसती दादी का भव्य मंगलपाठ किया जाता है। इसी कड़ी में 8 अप्रैल को चैत्र कृष्ण पक्ष को सोमवती अमावस्या को मंदिर में मॉ श्री राणीसती दादी का सिंघारा उत्सव एवं संगीतमय मंगलपाठ दोपहर 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित भक्तगण भावविभोर होकर झूमने लगे। सायं 7 बजे मंगलपाठ के समापन के पश्चात ज्योत एवं आरती की गई । तत्पश्चात उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

Search

Archives