Home » दुष्कर्म का आरोपी 12 घंटे के भीतर भलपहरी से गिरफ्तार
कोरबा

दुष्कर्म का आरोपी 12 घंटे के भीतर भलपहरी से गिरफ्तार

कोरबा। हरदीबाजार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के भीतर दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

हरदीबाजार पुलिस के अनुसार 8 जुलाई को प्रार्थी थाना हरदीबाजार पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी की बहन घर के सामने अपने दुकान के पास अकेली थी। इसी दौरान आरोपी लक्ष्मण कुर्रे द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देते हुए अपनी मोटर सायकल में बिठाकर ले गया। इसके बाद लक्ष्मण उसे जंगल की ओर ले गया। पीड़िता के मना करने के बावजूद पीड़िता के साथ जबरदस्ती करते हुए शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी लक्ष्मण कुर्रे पीड़िता को उसी हालत में रात के अंधेरे में जंगल में अकेला छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता जब घर वापस आई तो घटना के संबंध में परिवार वालों को बताई। पीड़िता के भाई की रिपोर्ट पर थाना हरदीबाजार पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की खोजबीन में जुटी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी भलपहरी में छिपा है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 भादवि, 4 पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Search

Archives