Home » सिर घुमाएगा और तलवार लहराएगा रावण, लाल मैदान में 110 फीट के पुतले का होगा दहन
कोरबा छत्तीसगढ़

सिर घुमाएगा और तलवार लहराएगा रावण, लाल मैदान में 110 फीट के पुतले का होगा दहन

कोरबा। नवरात्र पर्व के साथ ही दशहरा पर रावण के पुतले का दहन करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस वर्ष भी लाल मैदान में दशहरा पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाएगा। कमेटी का गठन होने के साथ ही रावण के पुतला बनाने का काम शुरू हो चुका है। इस बार 110 फीट का रावण पुतला बनाया जाएगा। पिछले वर्ष इसकी उंचाई सौ फीट थी।

रावण का लाल आंख दिखाते हुए, भगवान राम का युद्ध के लिए ललकारेगा। साथ ही अट्टास करेगा, अपना सिर दोनों तरफ घुमाएगा और तलवार लहरायेगा। छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम परियोजना के लाल मैदान में इन दिनों रावण के पुतले का निर्माण कंपनी के कर्मचारी कर रहे हैं। राम इकबाल सिंह ने बताया कि अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से रावण का पुतला बनाया जा रहा है और यह 39वां वर्ष होगा, जब यहां रावण बनाने के साथ उसका दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इतना बड़ा पुतला सभी लोग मिलजुल कर तैयार करते हैं, लेकिन इसमें खर्च बहुत ही कम होता है, क्योंकि अधिकांश स्क्रैप कंपनी का होता है और इसे तैयार करने वाले लोग भी कंपनी के ही होते हैं। वर्तमान में पुतले का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। दशहरा को शेष काम पूर्ण कर एक दिन पहले खड़ा कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अनेक स्थानों पर रावण दहन की परंपरा पिछले अनेक वर्षों से बनी हुई है। इसमें हसदेव ताप विद्युत परियोजना के स्तर पर तैयार होने वाले रावण के पुतले की चर्चा दूर दराज तक होती है और दूर-दूर से लोग पुतला दहन देखने आते हैं।

Search

Archives