Home » रविशंकर शुक्ल नगर कॉलोनी की जर्जर सड़क को लेकर चक्काजाम, अपर आयुक्त ने दिया जीर्णोद्धार का आश्वासन
कोरबा

रविशंकर शुक्ल नगर कॉलोनी की जर्जर सड़क को लेकर चक्काजाम, अपर आयुक्त ने दिया जीर्णोद्धार का आश्वासन

कोरबा। पंडित रविशंकर शुक्ल नगर कॉलोनी की जर्जर सड़क को लेकर कॉलोनीवासियों ने चक्काजाम कर दिया। कॉलोनीवासियों ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि लंबे समय से कॉलोनी की सड़क खराब है, लेकिन उसे दुरुस्त करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। कॉलोनीवासियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग पर जाम कर दिया। कॉलोनीवासियों ने कहा कि पिछले नगर निगम के वार्ड नंबर 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर की सड़क समय के साथ काफी खराब हो गई है। मरम्मत के अभाव में कॉलोनी की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क में गड्ढे दिखाई देने लगे हैं। वार्ड पार्षद के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग सड़क पर उतर गए और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथों में तख्ती लेकर लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने सीधे तौर पर जनप्रतिनिधियों पर भी क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि शहर की मुख्य कॉलोनी होने के बाद भी ईलाके की सड़क को दुरुस्त करने के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चक्का जाम की सूचना पर लगभग 4 घंटे बाद नगर निगम के अपर आयुक्त धरना स्थल पर पहुंचे एवं उनके द्वारा वार्ड पार्षद और कॉलोनी के लोगों को आश्वस्त किया गया कि सड़क का टेंडर हो चुका है और लगभग 25 अप्रैल से पहले तक की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा आश्वासन मिलने के बाद वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान एवं कॉलोनीवासियों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

Search

Archives