Home » क्षेत्रीय विकास समिति ने मृतक के परिजनों को दिया सहयोग राशि
कोरबा

क्षेत्रीय विकास समिति ने मृतक के परिजनों को दिया सहयोग राशि

कोरबा। क्षेत्रीय विकास समिति ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि प्रदान किया है। ऐसा कर समिति के सदस्यों ने समाज को एक अच्छा संदेश दिया है। दरअसल वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर निवासी हरिराम पटेल की मौत कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में हो गई थी। हरिराम परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। इसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से परिवार पर अचानक आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उसकी मौत के बाद अब परिवार में बूढ़ी माँ, पत्नी और एक पुत्री है।

हरिराम के चले जाने से परिवार सदमे में है। ऐसे में परिवार की मदद के लिए सर्वमंगला नगर में गठित क्षेत्रीय विकास समिति के सदस्यों ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। समिति के सदस्य परिवार के दुख में शामिल हुए, साथ ही पीड़ित परिवार को सहयोग राशि प्रदान की। ज्ञात हो कि यह समिति गांव में चल रहे अवैध कारोबार को बंद कराने के लिए मुहिम छेड़ रखा है, जिसमें बेजाकब्जा, शराबबंदी, जुआ, गांजा बेचने वालों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। साथ ही गांव के विकास में शारीरिक व आर्थिक रूप से मदद कर रहे हैं।

0 आपस में धन एकत्रित कर दिया
समिति के सदस्यों ने आपस में ही राशि एकत्रित कर मृतक के परिजनों को सौंपा। साथ ही समिति के सदस्यों ने मृतक की बेटी की पढ़ाई-लिखाई में आने वाले खर्चे पर भी यथासंभव मदद करने की बात कही है।

Search

Archives