Home » राजस्व मंत्री ने किया डामरीकरण कार्य का शुभारंभ, 16 करोड़ की लागत से शहर की सड़कों का कायाकल्प
कोरबा

राजस्व मंत्री ने किया डामरीकरण कार्य का शुभारंभ, 16 करोड़ की लागत से शहर की सड़कों का कायाकल्प

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निगम क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। 16 करोड़ की लागत से शहर की मुख्य सड़कों के साथ-साथ आवासीय क्षेत्रों की कालोनियों में सड़कों जीर्णोद्धार का कार्य हो रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 90 लाख की लागत से वार्ड क्र. 01, 02 एवं 07 की विभिन्न सड़कों के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 16 करोड़ रूपये की लागत से शहर की सड़कों का डामरीकरण, जीर्णोद्धार व नवनिर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इसी कड़ी में 90 लाख की लागत से वार्ड क्र. 01 अग्रसेन तिराहा से ओव्हरब्रिज तक, वार्ड क्र. 07 गायत्री मंदिर स्कूल से हनुमान मंदिर सामुदायिक भवन तक तथा वार्ड क्र. 02 सुनालिया ब्रिज से अग्रसेन तिराहा तक सड़क डामरीकरण व जीर्णोद्धार का कार्य किया जाना हैं, जिसका शुभारंभ आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अग्रसेन तिराहा दर्री रोड में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान किया। उन्होने पूजा अर्चना कर नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को दिए।

Search

Archives