कोरबा। रिसदी चौक पर हुए जबरदस्त सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेत से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जहां बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की।
मृतक की पहचान संजीव कुमार साहू के रूप में की गई है। संजीव मूलतः उड़ीसा का रहने वाला था और कोरबा के रिसदी में रहता था। मृतक बालको के वेदांता कंपनी में काम करता था और गुरुवार की सुबह फर्स्ट शिफ्ट में ड्यूटी करने बालको जा रहा था तभी रेत से भरे ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुटी है।