कोरबा। पुलिस कस्टडी से फरार हुआ लूटपाट का आरोपी भिलाई में गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले दिनों राहुल चौहान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया। जेल पहुंचने से पूर्व ही राहुल चौहान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके विरुद्ध थाना सिविल लाइन रामपुर में धारा 224 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पुनः गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया और अंतत: उसे भिलाई से गिरफ्तार कर लिया गया।
राहुल चौहान को कस्टडी से फरार हो जाने को पुलिस ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया और उन सभी सूत्रों की तलाश शुरू हो गई जिनके जरिए राहुल तक पहुंचा जा सकता था। आधुनिक सुविधाओं के सहारे पुलिस अंततः भिलाई के उस मकान तक पहुंच ही गई जहां राहुल छिपा था। रिश्तेदार के घर में रह रहे राहुल को उन्ही नगर सैनिक राजेश दुबे और अन्य पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार किया जिनकी कस्टडी से राहुल फरार हुआ था। इस आरोपी को पुलिस भिलाई से कोरबा ले आई और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उसे जेल ले जाया गया और दाखिल कर दिया गया।