बता दें कि कोरबा में छह साल पहले स्थानीय न्यूज चैनल की एंकर सलमा सुल्ताना लापता हो गई थी। करीब गुमशुदगी के पांच साल बाद 2023 में सलमा के परिजनों ने पुलिस से बेटी की तलाशी की गुहार लगाई थी। जिसके बाद फिर से गुमशुदगी का मामला जोर पकड़ा और तत्कालीन कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक राॅबिंसन गुडिया ने सलमा की तलाश के लिए अभियान चलाया। आईपीएस राॅबिंसन गुडिया की मेहनत रंग लाई और मामले में मिले साक्ष्य और सबूतों के आधार पर सलमा सुल्ताना का कंकाल कोरबा दर्री मार्ग पर खुदाई कर बरामद किया गया था। साथ ही जांच पड़ताल के बाद सलमा के ब्वायफ्रेंड और जिम संचालक मधुर कुमार साहु के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफतार किया गया था।
सलमा सुल्ताना हत्याकांड : आरोपी को हाई कोर्ट से मिली जमानत
कोरबा। सलमा सुल्ताना हत्याकांड मामले में हत्या के आरोपी मधुर साहू को बिलासपुर हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद प्रस्तुत साक्ष्य आरोपी के खिलाफ पर्याप्त नहीं होन पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।