Home » सरपंच व सचिव ने गलती को किया स्वीकार, 5 फिट की लकड़ी गाड़कर फहरा दिया था तिरंगा
कोरबा

सरपंच व सचिव ने गलती को किया स्वीकार, 5 फिट की लकड़ी गाड़कर फहरा दिया था तिरंगा

कोरबा।  5 फिट की लकड़ी गाड़कर तिरंगा फहराने के बाद हरदीबाजार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी सुर्खियों में आ गया है। भवन के सामने न तो चबूतरा का निर्माण किया गया और न ही लोहे का पाईप लगाया गया है। सरपंच व सचिव ने अपनी गलती को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आवश्यक कार्य होने के कारण चबूतरा निर्माण नहीं हो पाया था। इसलिए बिना चबूतरा निर्माण के ध्वजारोहण किया गया। आगे इस बात का ध्यान रखा जाएगा। पंचायत में सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण विधिविधान से किया गया है। शाम ढलने के साथ ही तिरंगे को निकालकर व्यवस्थित रखा गया है। एक ओर पंचायत में मामले का पटाक्षेप हो गया है, वहीं इस घटना से सबक लेने की भी जरूरत है, ताकि समय रहते राष्ट्रीय पर्व मनाने की सभी तैयारी को पूर्ण कर लिया जाए।

Search

Archives