कोरबा। कनकी मंदिर के समीप प्रवासी पक्षियों पर आकाशीय बिजली गिरने से काल कलवित हो गए। आकाशीय बिजली की चपेट में एक व्यवसायी भी आकर झुलस गया है। व्यवसायी का अस्पताल में उपचार जारी है।
ज्ञात हो कि कनकी को पर्यटन स्थल के रूप में चिंहाकित किया गया है। बावजूद इसके वन विभाग द्वारा सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है। प्रतिवर्ष विदेशों से प्रवासी पक्षी एशियन ओपन बिल स्टार्क कनकेश्वर धाम पहुंचते हैं। अक्टूबर माह तक अंडे से बच्चे निकल जाते हैं और नवंबर तक उड़ना सीख जाते हैं। नवंबर में प्रवासी पक्षी कनकी से वापस लौट जाते हैं।ं कनकेश्वर धाम के आसपास घने पेड़ों से अच्छादित है। प्रवासी पक्षियों का झुंड पेड़ों पर अलग से दिखाई पड़ता है। इस दृश्य को देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचते हैं। पक्षियों का बसेरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसी बीच गाज गिरने की घटना में कई पक्षी काल कलवित हो गए। क्षेत्र के लोगांे का कहना है कि वन विभाग की ओर से पक्षियों का संरक्षण के लिए कोई ठोस प्रयास नही किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पेड़ों के आसपास जाली लगाई गई थी, जोकि पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। तड़ित चालक भी लगाया गया था, लेकिन वह भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। वर्तमान में तड़ित चालक लगाया गया है, लेकिन उसे भी महामाया मंदिर के शिखर पर लगाया गया है, जिसके चलते प्रवासी पक्षियों के साथ मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं पर जान का खतरा मंडरा रहा है।