Home » SECL : भूविस्थापित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने आंदोलन, विभिन्न भू- विस्थापित संगठनों ने दिया समर्थन, प्रबंधन ने बुलाई बैठक
कोरबा

SECL : भूविस्थापित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने आंदोलन, विभिन्न भू- विस्थापित संगठनों ने दिया समर्थन, प्रबंधन ने बुलाई बैठक

0 जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल व उपाध्यक्ष रीना जायसवाल के नेतृत्व में हो रही तैयारी

कोरबा। भूविस्थापित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने कल यानी 24 दिसंबर को आंदोलन किया जाएगा। जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल व उपाध्यक्ष रीना जायसवाल के द्वारा गेवरा सीजीएम के दफ्तर में 24 दिसंबर को तालाबंदी करने का ऐलान किया गया है। इसके समर्थन में विभिन्न भू- विस्थापित संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है। आंदोलन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर इस सूचना से प्रबंधन हरकत में आया है और उन्होंने उपाध्यक्ष को एक पत्र लिखकर इस मसले पर 23 दिसंबर (आज) को गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में दोपहर 1 बजे आहूत बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

बता दें कि एसईसीएल की कोरबा जिले में संचालित गेवरा परियोजना खदान से प्रभावित ग्राम भिलाई बाजार, बरभाटा, मुड़ियानार, सलोरा, पंडरीपानी, नराईबोध, उमेंदीभाटा, केसला में धारा 4 का प्रकाशन कर अधिग्रहण किया जाना है। भविष्य में हजारों एकड़ जमीन से कोयला खनन होना है। वर्तमान में बड़ी-बड़ी कंपनियां गेवरा खदान में नियोजित हैं जिसमे हजारों की संख्या में अन्य राज्य और अन्य जिलों के लोगों को काम पर रखा गया है जबकि प्रभावित ग्रामों से लगभग 100 लोगों को भी नियोजित कंपनियों में रोजगार प्राप्त नहीं हुआ है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष पस्तुत होकर एवं आंदोलन कर रोजगार की मांग की जा रही है किन्तु जानबूझकर इन क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को रोजगार प्रदान नहीं किया जा रहा है जो भूविस्थापितों के लिए शर्म की बात है।

इस मसले पर भू विस्थापित बेरोजगार युवकों को रोजगार हेतु सीजीएम गेवरा के कार्यालय में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना जायसवाल व पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के नेतृत्व में 24 दिसम्बर को होने वाले तालाबंदी को विभिन्न भू- विस्थापित संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।

Search

Archives