Home » स्वामी आत्मानंद पंपहाउस के स्काउट्स गाइड्स ने हरियाणा में किया एडवेंचर
कोरबा

स्वामी आत्मानंद पंपहाउस के स्काउट्स गाइड्स ने हरियाणा में किया एडवेंचर

कोरबा. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़, राज्य मुख्यालय, रायपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में जिले के स्काउट्स, गाइड्स ने भागीदारी की।
यह शिविर  भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के गदपुरी (हरियाणा) स्थित नेशनल यूथ कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ। स्वामी आत्मानंद विद्यालय, पंप हाउस कोरबा के स्काउट्स वैभव डहरिया, लोकेश चौहान, रोहित मानिकपुरी, गाइड मनीषा साहू, पष्पांजलि साहू, उजाला कुमारी ने कैम्प में भाग लिया। दल का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) डीगम्बर सिंह कौशिक ने किया। प्रतिभागी स्काउट्स, गाइड्स ने राइफल शूटिंग, आर्चरी, कंमाडो क्लास लेटर, क्रांसिंग मंकी, ब्रिज क्रॉस आदि एडवेंचर गतिविधियों में भागीदारी की। प्रतिभागियों ने आगरा, नई दिल्ली का भी भ्रमण किया। इसके पूर्व कुल्लू- मनाली में आयोजित राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में शासकीय उमावि पीडब्ल्यूडी के रोवर चेतन देवांगन, राकेश कुमार एवं शासकीय कन्य उमावि, साडा की गाइड गीतेश्वरी साहू ने भाग लिया था।