Home » लापता एंकर सलमा की तलाश जारी, मुख्य संदेही बार-बार बदल रहा लोकेशन, पुलिस कर रही ट्रैस
कोरबा

लापता एंकर सलमा की तलाश जारी, मुख्य संदेही बार-बार बदल रहा लोकेशन, पुलिस कर रही ट्रैस

कोरबा। वर्ष 2018 के अक्टूबर महीने में कोरबा की टीवी एंकर सलमा सुल्ताना घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आई। सलमा के अचानक गायब हो जाने से परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस थाना में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कई दिनों तक पुलिस सलमा की तलाश में जुटी रही पर कोई सुराग हाथ नहीं आया। इसके बाद धीरे-धीरे ये मामला पुलिस की फाइलों में दफन हो गया।

पांच साल बाद पुलिस ने इस केस में जरूरी इनपुट मिलने के बाद कोरबा दर्री मार्ग के किनारे खुदाई की। पुलिस को सलमा के हत्या किए जाने का अंदेशा है लेकिन इस केस का मुख्य संदेही फरार है। पुलिस संदेही की तलाश में जुटी हुई है। इस पूरे मामले में संदेही एक जिम संचालक है जो 29 मई से यानी जब से पुलिस ने कंकाल को तलाशना शुरू किया है तब से फरार है। पुलिस ने संदेही की कार को पाली क्षेत्र के बक्साही गांव से बरामद किया है। इसके बाद इसे कुसमुण्डा थाना में जमा कर दिया गया है। संदेही की तलाश में जुटी पुलिस के अनुसार संदेही बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा है। पुलिस लगातार उसे ट्रैस करने में लगी हुई हैै। आईपीएस राॅबिंसन गुड़िया सीएसपी दर्री द्वारा इस पूरे आॅपरेशन को लीड किया जा रहा है। लापता न्यूज एंकर सलमा के गुमशुदगी की रिपोर्ट 2019 में कुसमुण्डा थाना में दर्ज है। पुलिस को शक है कि सलमा की हत्या कर उसे दर्री-कोरबा मुख्य मार्ग में सड़क किनारे दफना दिया गया था। गुमशुदगी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जा रही है, फिलहाल हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है।