Home » एसईसीएल कर्मचारी की अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर कर दी हत्या
कोरबा

एसईसीएल कर्मचारी की अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर कर दी हत्या

कोरबा। एसईसीएल गेवरा के उर्जा नगर में एक एसईसीएल कर्मचारी की अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना से कालोनी के लोग काफी भयभीत हैं। घटना की सूचना पर पुलिस वारदात स्थल में पहुंच गई है तथा घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल गेवरा के घटना ऊर्जा नगर के मकान नंबर 7 में बीती रात लगभग 2ः 00 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने जगजीवन रात्रे के घर में जाकर के धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है बता दें कि जगजीवन रात्रे 32 वर्ष एसईसीएल गेवरा में केटेगरी-1 के पद पर कार्यरत था, कालोनी में अपने परिवार के साथ रहता था ।

जब यह घटना घटी तब उसकी पत्नी ने अपनी आंखों से देखा और बताया कि जब 2ः00 बजे रात को कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो मेरे पति ने दरवाजा खोला मैंने पूछा कौन है तो कहा मेरे दोस्त हैं, पानी मांग रहे हैं और जैसे ही पानी का बोतल देने जा रहे थे तभी रूम के अंदर कुछ लोग घुस आए और धारदार हथियार से उनके चेहरे पर वार किया उसी समय दोनों बच्चे को ले करके मैं सो गई मुझे डर लग रहा था। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक अभी आगे की जानकारी नहीं मिल पाई है।