Home » हाथियों को नजदीक आते देख भागने लगा ग्रामीण, गिरकर हुआ बुरी तरह घायल
कोरबा

हाथियों को नजदीक आते देख भागने लगा ग्रामीण, गिरकर हुआ बुरी तरह घायल

कोरबा। हरदीबाजार मुख्यालय से लगे ग्राम रेकी में बुधवार की सुबह हाथियों के दल को विचरण करते देखा गया है। आबादी क्षेत्र से लगे जंगल में हाथियों ने डेरा जमा लिया है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इधर हाथियों को देखने की उत्सुकता जानलेवा साबित भी साबित हो रही है। हाथियों को नजदीक आते देख एक ग्रामीण भागने लगा और संतुलन बिगड़ने पर गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।मंगलवार की रात हरदीबाजार के समीप ग्राम रेकी ललमटिया पारा में लगभग एक दर्जन हाथियों का दल पहुंच गया है। हाथियों की खबर से क्षेत्र के लोग भयभीत गए। सुबह रामपुर धौराभाठा निवासी संतोष हाथियों को अपनी ओर आता देख भागने लगा। इसी दौरान वह गिरकर घायल हो गया। वह हाथियों से बचने के लिए भाग रहा था। उसके बाएं हाथ, चेहरा व शरीर हिस्सों में चोट आई है।ग्रामीण को डायल 112 वाहन से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। वनकर्मी और अधिकारी भी मौके पर डटे हुए हैं। ग्रामीणों को हिदायत दी जा रही है कि हाथियों से दूर रहें। ज्ञात हो कि पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा से हाथियों का दल जंगल से होते हुए हरदी बाजार रेकी पहुंच गया है। हाथियों को आने-जाने के लिए नया रास्ता मिल गया है। जानकारों का कहना है कि हाथी जिस मार्ग से गुजरते हैं। उसी मार्ग से लगातार आना जाना करते हैं। वनमंडल कटघोरा में भी हाथियों ने उन ग्रामों का चयन किया है, जहां उनके आहार के लिए फसल, फल और सब्जियों की पैदावार अधिक है।

Search

Archives