कोरबा। इन दिनों आवारा कुत्ते सड़क पर गुजरने वालों लोगों एवं वाहनों पर हमलावर हो रहे हैं। कई शहरों से बच्चों और बंुजुर्गो के बुरी तरह जख्मी होने की खबर भी आ रही है। हमले से बच्चों की मौत का वीडियो भी वायरल हुआ है। कुछ पालतू कुत्ते ही इन घटनाओं में शामिल हैं। सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को आवारा कुत्तों से सतर्क रहने की आवश्यकता है।
ऐसा ही एक मामला रविवार की शाम सोनालिया पुल के समीप सामने आया है। सोनालिया पुल से होकर एक 7 साल का बच्चा फाटक की ओर बढ़ रहा था। वह कंधे पर बोरा रखा हुआ था। अचानक 4 के समूह में कुत्तों ने उस पर हमला करने का प्रयास किया। कुत्तों को देख बच्चा सहम गया। समीप ही यातायात का कर्मी मौजूद था। कर्मी को देख बच्चे ने थोड़ी राहत की सांस ली। सड़क से लगातार वाहन गुजरने की वजह से कुत्ते उस बच्चे तक नहीं पहुंच सके। अगर मौके पर कोई मौजूद नहीं रहता तो चारों कुत्ते उस बच्चे को घसीटते हुए पास की झाड़ियों में ले जाते और उसकी जान चली जाती। इसी बीच एक कार सड़क से गुजर रही थी। इसी समूह के दो कुत्तों ने आक्रामक होकर कार के पीछे दौड़ लगा दी। एक मामला कुछ दिन पहले ईतवारी बाजार में सामने आया था। शाम को मंदिर से अपनी मां के साथ बच्ची घर आ रही थी। उसकी मां बात करते हुए आगे निकल गई। बच्ची पीछे रह गई। वह मां की तरफ दौड़ी। उसे दौड़ते देख समीप खड़े कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। अस्पताल में उसे 4 इंजेक्शन लग चुका है।
जानकारों ने बताया कि भोजन नहीं मिलने की वजह से कुत्ते आक्रामक हो जाते हैं या फिर जब किसी कुत्ते को लोग बार-बार परेशान करते हैं तो ऐसे में कुत्ता आक्रामक हो जाता है और मौका मिलते ही हमला कर देता है। इसी तरह कुत्ते किसी गाड़ी जैसे कार, मोटर साइकिल आदि पर ही दौड़ते हैं। इसका प्रमुख कारण यह होता है जब कोई व्यक्ति जाने या अनजाने में इन कुत्तों के समूह के किसी भी सदस्य को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाता है, तो उस समूह के सदस्य उस वाहन को ही अपना दुश्मन या खतरा मानकर उस जैसे सभी वाहनों पर दौड़ते और हमला करते हैं।