कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष पद के लिए तलाश शुरू हो गई है। इस दौड़ में 7 अधिकारी शामिल हैं। इनमें एसईसीएल के पूर्व सीएमडी वर्तमान सीएमडी ईसीएल अंबिका प्रसाद पंडा भी शामिल हैं। इस पद के लिए 3 मई को साक्षात्कार होगा। मिले आवेदनों को जांच के बाद कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के लोक उद्यम चयन बोर्ड ने चयन के पूर्व 7 अधिकारियों के नाम शार्टलिस्ट किए हैं। इन सभी को साक्षात्कार के लिए 3 मई को बुलाया गया है। बोर्ड ने 22 अक्टूबर 2022 तक चेयरमैन पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। सीआईएल के निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विनय रंजन ने भी आवेदन किया था लेकिन उनका नाम साक्षात्कार की अंतिम सूची में शामिल नहीं किया गया। वर्तमान चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल का कार्यकाल 30 जून तक का है। वहीं, 1 जुलाई 2023 से नए चेयरमैन की नियुक्ति हो जाएगी।
शार्टलिस्ट में इनके नाम
शार्टलिस्ट किए गए नामों में अंबिका प्रसाद पंडा सीएमडी, ईस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड, पीएम प्रसाद सीएमडी, सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड, मनोज कुमार सीएमडी, सीएमपीडीआईएल, अमिताभ मुखर्जी निदेशक (वित्त), एमडीसी लिमिटेड, प्रभुदयाल चिरानियां सीनियर जीएम, बीएसएनएल, अशोक वर्णवाल आईएएस, प्रधान सचिव वन विभाग, मध्यप्रदेश व आलोक सिंह आईआरएस, आयकर आयुक्त शामिल हैं।