Home » थैले में मिला कटा सिर, कलाई व पंजा… दो दिन बाद भी नहीं हो सकी पहचान, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा

थैले में मिला कटा सिर, कलाई व पंजा… दो दिन बाद भी नहीं हो सकी पहचान, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस नहर में दो दिन पहले बच्चे देर शाम मछली पकड़ रहे थे । इस दौरान बहते हुए एक थैला मिला। बदबू आने पर बच्चों को संदेह हुआ और इसकी सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई। जहां पुलिस मौके पर पहुंची, थैला खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। थैला के अंदर कपड़े से लिपटा हुआ एक सिर कटी और शरीर के कुछ अंग मिले इसके बाद चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।

कोरबा एडिशनल एसपी कोरबा सीएसपी के अलावा फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया गया जहां थैले के अंदर से लंबे बाल, समीज, अंदरूनी वस्त्र के अलावा एक टी-शर्ट मिला, जिसके आधार पर पुलिस पहचान कार्यवाही में जुटी हुई है।
दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, ना ही पहचान हो सकी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने जांच कर आगे कार्रवाई करने की बात कही है ।  इसके अलावा डीएनए टेस्ट के बिसरा रिजर्व कर रखा गया है।

पुलिस की मानें तो थैले के अंदर मिले बाल, कपड़े के अनुसार युवती की पहचान हो सकती है। पहचान करवाई के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पुलिस कंट्रोल के माध्यम से सूचना दे दी गई है ताकि जल्द से जल्द पहचान हो सके और आगे की कार्यवाही शुरू की जा सके। इसके अलावा सरगुजा और बिलासपुर संभाग में लापता युवतियों की जानकारी कोरबा पुलिस के द्वारा ली जा रही है। वहीं नहर किनारे जितने भी आसपास गांव हैं वहां कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है।

Search

Archives