Home » याद किए गए शहीद भगत सिंह, मसल गैरेज जिम संचालक व सदस्यों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
कोरबा छत्तीसगढ़

याद किए गए शहीद भगत सिंह, मसल गैरेज जिम संचालक व सदस्यों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

कोरबा। ब्रिटिश सरकार ने सन् 1931 में 23 वर्ष की उम्र में भगत सिंह को फांसी दे दी थी। उनके साहस और बलिदान ने उनको स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे लोकप्रिय नायकों में एक बना दिया था। गुरूवार को शहीद भगत सिंह की जयंती पर रविशंकर नगर स्थित मसल गैरेज जिम में कैंडल प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिम संचालक हर्षल प्रसाद व नेक्सट स्टेप फार न्यू इंडिया के डायरेक्टर शशांक बर्मन, भागवत यादव के साथ ही जिम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।