कोरबा। मवेशी चराने गए एक चरवाहे की मौत डोंगी पलट जाने व नदी में डूब जाने से हो गई। मामले में मोरगा चैकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
बताया जा रहा है कि चरवाहा संतराम 60 वर्ष मवेशी चराने के लिए नदी के पास गया हुआ था। इसी दौरान कुछ मवेशी हसदेव डुबान नदी को पार कर दूसरे किनारे चले गए। चरवाहे ने गोल्डन आईलैंड के कर्मचारियों से एक छोटी डोंगी लेकर मवेशी को लाने के लिए नदी के दूसरे छोर के लिए निकला। इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गईं। इसके कारण चरवाहे का डोंगी पर से नियंत्रण हट गया और डोंगी नदी में पलट गई। इसमें दबकर व डूब जाने से चरवाहे की मौत हो गई। मृतक के पड़ोसी रामरतन धनुहार की सूचना पर मोरगा चैकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सूचना पश्चात चैकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवाया है।