Home » स्पेशल ट्रेन से 2 दिसंबर को बिलासपुर से रवाना होंगे श्री रामलला दर्शनार्थी, इस नंबर पर ले सकते हैं जानकारी
कोरबा

स्पेशल ट्रेन से 2 दिसंबर को बिलासपुर से रवाना होंगे श्री रामलला दर्शनार्थी, इस नंबर पर ले सकते हैं जानकारी

कोरबा । शासन की महत्वकांक्षी योजना “श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना (सातवां चरण) के तहत बिलासपुर संभाग के जिलों के 850 यात्रियों हेतु स्पेशल ट्रेन  दो दिसंबर को दोपहर 12 बजे बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी। इस संबंध में  दीपक मार्को सहायक ग्रेड-3 मोबाइल नंबर 9981288938, पुष्पेंद्र कुमार देवांगन मोबाइल नंबर 7879814576 तथा सुश्री जूली तिर्की 8817170341 से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Search

Archives