कोरबा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी जितेंद्र शुक्ला ने थाना व चौकी प्रभारियों को तलाशी अभियान के लिए निर्देशित किए हैं। इसी कड़ी में हरदीबाजार थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग पाइंट पर 15.087 किलोग्राम चांदी के जेवर कीमती करीब 10 लाख 50 हजार रूपए जप्त किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया न्यू थाना प्रभारी हरदीबाजार नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में आज हरदीबाजार स्टॉफ वाहन चेकिंग हेतु हरदीबाजार-बलौदा रोड रवाना हुए थे कि हरदीबाजार-बलौदा रोड खनिज नाका बैरियर के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने-जाने वाहनों का चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान बलौदा की ओर से एक व्यक्ति मोटर सायकल में आया, जिसे रोककर पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेश सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी 47 वर्ष साकिन बलौदा जिला जांजगीर का रहने वाला बताया। उसके मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर डिक्की में रखे चांदी के आभूषण करीबन 15.087 किलो ग्राम कीमती करीब 10 लाख 50 हजार रूपये मिला। इस संबंध में बिल मांगने पर कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। वस्तु संदिग्ध होने पर गवाहों के सक्षम जप्त कर धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है।