Home » सूने आवास से टीवी सहित सोने चांदी के आभूषण पार
कोरबा

सूने आवास से टीवी सहित सोने चांदी के आभूषण पार

कोरबा। पाड़ीमार भदरापारा रिक्शा मोहल्ला बालको में चोरों ने एक सूने आवास को निशाना बनाया है। चोरों ने दीवार फांदकर प्रवेश किया। टीवी सहित सोने चांदी के आभूषण को पार कर दिया। चोरी की रिपोर्ट बालको थाना में दर्ज कराई गई है।प्रार्थी जयपाल साव पिता नंदगोपाल साव 27 ने पुलिस को बताया कि वह पाड़ीमार भदरापारा बालको नगर स्थित आवास में निवास करता है। 10 जनवरी को परिवार के साथ गोपालपुर जिला आरा भोजपुर गया हुआ था। जहां से 27 जनवरी की शाम करीब 06ः30 बजे वापस लौटा। आवास के मुख्य द्वार में ताला लगा हुआ था। चाबी से खोलकर अंदर गया तो देखा कि अंदर दूसरा दरवाजा खुला हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिवार फांदकर अंदर प्रवेश किया था। कमरे में वर्ल्ड टेक कंपनी का टीवी, नगद करीबन 15 से 20 हजार रूपए, तीन चांदी का सिक्का, सोने का एक टाप्स, छोटा कांसे का बर्तन कुल किमत करीबन 25000/ हजार को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर बालको पुलिस ने धारा 380, 457 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Search

Archives