Home » श्रीमती शिल्पी तिवारी पाली- तानाखार विधानसभा प्रभारी नियुक्त
कोरबा

श्रीमती शिल्पी तिवारी पाली- तानाखार विधानसभा प्रभारी नियुक्त

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महिला कांग्रेस द्वारा प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा  डिसूजा की बैठक में छत्तीसगढी महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमति फूलोदेवी नेताम के द्वारा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए महिला प्रभारियों की नियुक्त के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा पाली तानाखार क्षेत्र के लिए श्रीमती शिल्पी तिवारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है। श्रीमती तिवारी को पाली तानाखार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी विधानसभा प्रभारियों को कहा गया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में दौरा, जनसंपर्क शुरुआत करें। छत्तीसगढ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को अवगत कराएं।

Search

Archives