Home » पीएटी व पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा 9 जून को, इतने परीक्षा केंद्र बनाए गए
कोरबा

पीएटी व पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा 9 जून को, इतने परीक्षा केंद्र बनाए गए

कोरबा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पीएटी एवं पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा 9 जून रविवार को पूर्वान्ह 9 से 12.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा हेतु 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत 1384 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।

परीक्षा केंद्र शासकीय ईवीपीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा हेतु खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी कोरबा (पूर्व) हेतु कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी कोरबा  जी. आर. जांगड़े, शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज घण्टाघर कोरबा हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाय  प्रदीप साहू तथा शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल टीपी नगर साडा कोरबा हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई  मदन लाल पुरे को ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है।