Home » एसपी पहुंचे मड़वारानी: माता के दरबार पर मत्था टेक जिले की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
कोरबा

एसपी पहुंचे मड़वारानी: माता के दरबार पर मत्था टेक जिले की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

कोरबा। बरपाली स्थित माँ मड़वारानी के पहाड़ पर चढ़कर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने मातारानी का दर्शन किया। पुलिस अधीक्षक ने माता के दरबार पर मत्था टेक कर जिले के सभी लोगों के लिए खुशहाली की प्रार्थना की। दर्शन के पश्चात् झीका महोरा समिति द्वारा चुनरी भेंट किया।

Search

Archives