कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में ग्राम पंचायत पाली के नुनेरा गांव में सुबह मतदान शुरू हुआ जहां पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। एसआई दादू मईयर की भी ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन उनके कार्य शैली पर लोगों की नजर बनी हुई थी।
बताया जा रहा है कि एस आई दादू मईयर शराब के नशे में धुत था जिस पर ग्रामीणों की नजर बराबर बनी हुई थी। एस आई दादू मईयर ड्यूटी के दौरान शराब पीने गांव में ही प्रत्याशी के घर गया हुआ था जहाँ दूसरे प्रत्याशी और गांव वालों ने घेर लिया और उसकी जमकर खबर ली। देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी और चुनाव अधिकारी को दिए । इसके बाद तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली, जहां ग्रामीणों को काफी समझाइश देने के बाद पुलिस कर्मी को लेकर आये।