Home » एसपी ने किया दो SI और एक ASI का तबादला, नवल बने पसान थाना प्रभारी
कोरबा

एसपी ने किया दो SI और एक ASI का तबादला, नवल बने पसान थाना प्रभारी

कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने दो एसआई व एक एएसआई का ट्रांसफर किया है। उप निरीक्षक शिव कुमार कोसरिया को थाना पसान से रक्षित केंद्र कोरबा व नवल साव को थाना उरगा से पसान थाना प्रभारी बनाया गया है। सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार ताण्डी को रक्षित केंद्र कोरबा से थाना पसान भेजा गया है।

Search

Archives