Home » नवनियुक्त एसपी उदय किरण ने संभाला पदभार, कहा- आमजनों की प्राथमिकता के आधार पर होगी सुनवाई
SP Uday Kiran
कोरबा

नवनियुक्त एसपी उदय किरण ने संभाला पदभार, कहा- आमजनों की प्राथमिकता के आधार पर होगी सुनवाई

कोरबा। SP Uday Kiran जिले के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण ने बुधवार अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण के पश्चात नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान बेसिक पुलिसिंग के साथ विसिवल पुलिसिंग पर फोकस करने निर्देश दिए है। मीडिया से चर्चा करते पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने बताया कि बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करने साथ ही विजिबल पुलिसिंग पर फोकस रहेगा। लॉ इंफोर्समेंट के साथ ही महिला संबंधित अपराधों में कमी लाने की दिशा में बेहतर कार्य किये जायेंगे, वहीं साइबर अपराधों में कमी लाने की दिशा में फोकस रहेगा। फेंडली पुलिसिंग के साथ अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हर नागरिक को न्याय मिल सके इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, डीएसपी अजाक, सीएसपी कोरबा, डीएसपी यातायात सहित सभी थाना चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

 

Search

Archives