रतनपुर। बगदेवा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तर एंबुलेंस ने बाइक सवार ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 अन्य घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत निवासी फिरत राम धनुवार बाइक क्रमांक सीजी 12 बीएच 8085 में अपनी सास कुंवरियां बाई धनुवार और बेटे नमन के साथ अदराली से चेपा जा रहे थे। इसी दौरान बगदेवा टोल प्लाजा के पास पीछे से आ रही एंबुलेंस क्रमांक बीआर 03 पीए 0411 के चालक ने लारवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक में सवार कुंवरिया बाई की मौके पर मौत हो गई, वहीं फिरत राम और बेटा नमर घायल हो गए। मामले में रतनपुर पुलिस ने एंबुलेंस चालक केे खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।