Home » तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दो युवतियों की मौत, चालक घायल
कोरबा

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दो युवतियों की मौत, चालक घायल

कोरबा। कटघोरा के निकट ग्राम चैतमा के पास सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। हादसा पाली थाना चैतमा चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे डिस्पोजल फैक्टरी के पास हुआ।

बताया जा रहा है कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और सड़क के नीचे गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे, जो मनाली से घूमकर लौट रहे थे। वे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से कोरबा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। डिवाइडर से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का कारण कार चालक का कार पर से एकाएक नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। मृतका मोनिक राठौर और दीक्षा राजवाड़े आईटीआई बालाजी मंदिर के पास ओम फ्लैट्स के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं घायल वाहन चालक की पहचान देवराज के रूप में कई गई। चालक के सीना और सिर में गंभीर चोटे आई है। पत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।

Search

Archives