कोरबा। कटघोरा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने गुरुवार की देर रात यह हादसा हुआ है। बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक CG 12 BP 9760 में 3 युवक सवार थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। एडीजे कोर्ट के सामने से गुजरते समय कटघोरा की तरफ से आ रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर मारने के बाद बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति उछलकर घटनास्थल के पास एक दुकान की छत पर जा गिरा। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं टक्कर मारकर अनियंत्रित कार न्यायालय भवन की बाउंड्रीवाल से टकरा गई। दीवार टूटने के साथ-साथ कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
हादसे में मृतक बाइक चालक रविकांत बंजारे पिता नेतराम बंजारे कटघोरा के ही वार्ड 3 अम्बेडकर नगर का रहने वाला था। कार चालक अक्षत पिता संजय भी कटघोरा का निवासी है व मेडिकल स्टोर संचालक का पुत्र है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।