कोरबा । उरगा थानांतर्गत कुदूरमाल मार्ग पर कोयला लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद मौके पर कोयले का बिखराव हो गया। ट्रक की तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले की सड़कों पर भारी वाहन तेज रफ्तार से चल रहा है। चालकों की लापरवाही के कारण आम जनता का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। उरगा थानांतर्गत उरगा चौक कुदूरमाल मार्ग पर कोयला लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक को काफी चोट लगी है।
राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया फिर अस्पताल में भर्ती किया गया। रविवार की सुबह करीब 9 बजे यह हादसा हुआ है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा है कि, ट्रक की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। ट्रक के पलटने के कारण मार्ग पर कोयला पूरी तरह से बिखर गया।