Home » तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर, तीन की मौत
कोरबा

तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर, तीन की मौत

भाटापारा के ग्राम अर्जुनी खमरिया के पास स्कॉर्पियो ने मोटरसायकल को ठोकर मार दी। घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि बीती रात मोटरसायकल सवार तीन लोग अशरफ खान, इस्लामुद्दीन और गुलाम मोईद्दीन तीनों मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सीजी 22 जी9422 से भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 10.30 बजे ग्राम खमरिया एवं अर्जुनी के बीच तेज रफ्तार स्कार्पियो क्र. सीजी 04 पीएच 5218 द्वारा लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो को जप्त कर लिया, वहीं चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। घटना में मृत गुलाम मोइनुद्दीन 32 वर्ष, शेख इस्लामुद्दीन 42 वर्ष व अशरफ खान 38 वर्ष सभी नवापारा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली के रहने वाले थे।

Search

Archives