Home » प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास सिंह को न्यायालय से मिली जमानत
कोरबा छत्तीसगढ़

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास सिंह को न्यायालय से मिली जमानत

कोरबा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास सिंह को आज न्यायालय से जमानत मिल गया है। छेड़छाड़ के आरोपी विकास सिंह स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को जमानत के लिए आवेदन पेश किया था। न्यायालय ने आवेदन पर सुनवाई के लिए आज यानि सोमवार की तारीख तय की थी। आज न्यायालय में आरोपी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र पाराशर, संजय शाह और नवनीत राहुल शुक्ला ने तर्क पेश किया। दूसरी ओर प्रार्थना के अधिवक्ता ने जमानत दिए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति की और अपना विरोध दर्ज कराया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को सशर्त जमानत दिए जाने का आदेश पारित किया।

इस संबंध में विस्तृत आदेश मंगलवार को जारी किया जाएगा जिसमें जमानत की शर्तों का उल्लेख होगा। जमानत के लिए कल ही अन्य आवश्यक औपचारिकताएं भी पूरी की जाएंगी। आपको बता दें कि  4 साल पहले दर्ज एक छेड़छाड़ के  मामले में पुलिस ने पीसीसी सचिव विकास सिंह को गुरुवार को गिरफ्तार किया था और न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कर दिया गया था।