Home » राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 11 अप्रैल से, प्रतियोगिता में भाग लेने इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
कोरबा

राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 11 अप्रैल से, प्रतियोगिता में भाग लेने इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

कोरबा। पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 11 अप्रैल 2025 से होने जा रहा है। यह रोमांचक टूर्नामेंट घंटाघर निहारिका, कोरबा स्थित ओपन थिएटर मैदान में आयोजित किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता कुल 16 दिनों तक चलेगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेंगी और प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा। सेमीफाइनल मुकाबले 12 ओवर और फाइनल मुकाबला 15 ओवर का खेला जाएगा।

प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों के लिए शानदार नकद पुरस्कार रखे गए हैं  विजेता टीम को 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) व उपविजेता टीम को 1,01,000 (एक लाख एक हजार) रूपए पारितोषिक रखा गया है। इसके अलावा खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संपर्क करें-  प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी और टीमें नीचे दिए गए आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं।

  • दिनेश सेन: 7000090391
  • अभय राज गोपाल: 7000834979
  • असलम खान: 8839686029
  • अभिषेक तिवारी: 7000782252
  • विकास शर्मा: 8827340002
  • पिंकी रंजन: 7999178018

 

Search

Archives