Home » एसबीआई चॉइस सेंटर में चोरी : नकाबपोश बदमाशों ने शटर तोड़कर 15 हजार रुपये उड़ाए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
कोरबा

एसबीआई चॉइस सेंटर में चोरी : नकाबपोश बदमाशों ने शटर तोड़कर 15 हजार रुपये उड़ाए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

कोरबा । सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल के पास एसबीआई के चॉइस सेंटर में चोरों ने ताला तोड़कर कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चॉइस सेंटर से 15 हजार रूपए कैश लेकर चोर फरार हो गया। एसबीआई के चॉइस सेंटर संचालक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू की।

तीसरी बार चोरी – एसबीआई लोक सेवा केंद्र के संचालक विकास सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह बुधवार रात 9 बजे सेंटर बंद किया और घर चले गए, लेकिन जब वे गुरुवार सुबह सेंटर पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था और लॉकर का ताला टूटा मिला, जिसमें से लगभग 15 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई। सेंटर संचालक के अनुसार यह तीसरी बार है जब उनके सेंटर में चोरी हुई है। इससे पहले हुई दो घटनाओं में चोर पकड़े जा चुके हैं, लेकिन एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है।

Search

Archives