Home » खेत से हुई सबमर्शिबल पंप की चोरी
कोरबा छत्तीसगढ़

खेत से हुई सबमर्शिबल पंप की चोरी

कोरबा। विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम मातिन में रहने वाले एक किसान के खेत से अज्ञात चोरों ने सबमर्शिबल पंप की चोरी कर ली। किसान ने क्रेडा के सहयोग से अपनी खेत में तीन हॉर्स पावर का पंप लगाया था। किसान हरवेन्द्र सिंह की गोंड़ की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Search

Archives